पटना :दिवाली की खुशियां पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी मनायी जा रही थी लेकिन उसी दौरान मानों कुछ लोगों की खुशियों को किसी की नजर लग गई हो. दिवाली के दौरान आतिशबाजी की वजह से आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है. मुजफ्फरपुर, बगहा, शिवहर और जमुई से आग की भयावह तस्वीरें सामने आयी है. औराई प्रखंड के धरवा गांव के घरों में भी आग लगने की घटना हुई. वहीं बगहा के शास्त्रीनगर मुहल्ले में पांच घर जल गए.
कई घरों में लगी आग
धरवा गांव में त्यौहार का माहौल गम में बदल गया. आग लगने की वजह से चार घरों का सब कुछ जल गया. इन परिवारों के पास कुछ नहीं बचा है. अब इनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है. इधर बगहा के शास्त्रीनगर मुहल्ला के वार्ड 15 में पटाखे की वजह से लगी आग में 5 घर जल कर स्वाहा हो गए. बताया जाता है कि एक झोपड़ी पर पटाखा जलता हुआ गिरा और देखते देखते आग कई घरों में फैल गई. नतीजतन मवेशियों समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
![सब कुछ जलकर राख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-burntgoodsinthefire-bhc10108_15112020172300_1511f_1605441180_193.jpg)
भैरोगंज में खलिहान में रखा फसल हुआ खाक
दूसरी तरफ भैरोगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में किसानों द्वारा खेत से काटकर जमा किए गए धान के सैकड़ो बोझा में आग लग गई, जिससे लाखों के अनाज जल गए. आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है. नुकसान को लेकर पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
![आग के बाद की तबाही की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-burntgoodsinthefire-bhc10108_15112020172300_1511f_1605441180_54.jpg)
आग ही आग
ग्राम बैधनथा में अचानक आग लगने से कैलाश साह पिता भिखारी साह, संतोष साह पिता कैलाश साह, रविन्द्र साह एवम लालबाबू साह चारों आदमी का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तबतक घर मे रखा अनाज कपड़ा नगदी, जेवर सब जल गया. बताया जा रहा है कि दमकल की गाड़ी मौक पर देर से पहुंची. वहीं बगहा की आग पर भी कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. लेकिन भैरोगंज में खलिहान की आग को बुझाय नहीं जा सका. नतीजतन फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
मजदूर के घर में लगी आगलगी
जमुई का चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत पेटार पहाड़ी पंचायत के कर्माटांड़ गांव में दीपावली की रात एक मजदूर के घर में भी अचानक आग लग जाने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई.आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
शिवहर में भी आगलगी
पिपराही थाना क्षेत्र के बसहिया पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी जालिंदर साह एवं पिपराही चौक पर स्थित गुप्ता मोबाइल एंड प्रकाश टेंट हाउस दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने जालिंदर के घर और ओमप्रकाश की दुकान को जला कर राख कर दिया. सीओ पुष्पलता कुमारी ने बताया कि आग लगने से दोनों अग्निपीड़ितों को काफी नुकसान हुआ है.
![शार्ट सर्किट से आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9551471_417_9551471_1605444973100.png)
छपरा में भी अग्निकांड
पीरौना पंचायत अंतर्गत मोटीटोला में आग लगने से आधा दर्जन घरों में राशन, कपड़ा, आभूषण नगदी समेत सब कुछ स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार, दीपावली पर जलाए गये दीये से घर में आग लग गई.