मुजफ्फरपुर: शहर के चांदनी चौक के मुहल्ले में बिजली के शॉट सर्किट की वजह से रिहायशी इलाके में मौजूद टेंट हाउस की गोदाम में आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया. वहीं, आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
गोदाम में भीषण आग
बता दें कि गोदाम में भीषण आग लगने की वजह से एनटीपीसी और बिहार दमकल दल की चार गाड़ियों को लगाये जाने के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में करीब 50 लाख रुपए के समान जलकर खाक हो गया है.
![दमकल कर्मियों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-03-tent-godown-me-lagi-aag-avb-7209037_01012021154001_0101f_1609495801_160.jpg)
वहीं, इस आगजनी से आसपास के कई घर की दीवार को भी क्षति हुआ है. लेकिन आग पर काबू पाया जाने के एक बड़ा हादसा टल गया है.