मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के शुक्ला रोड में पटाखे की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गयी. हालांकि अग्निशमन विभाग की सजगता से एक भयावह हादसा टल गया. हालांकि इस घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी.
इसे भी पढ़े: पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड में रिहायशी इलाके में पटाखों की एक दुकान में शॉर्ट-सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जिससे गोदाम में रखे पटाखे फटने लगे. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के दो दमकल तुंरत घटनास्थल पहुंचे. जहां करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तत्काल नियंत्रित हो जाने के कारण आग दूसरे घरों तक नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़े: हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अचानक फटने लगे पटाखे, इलाके में दहशत
इस अग्निकांड के चलते दुकान में रखे पटाखे फटने लगे. रात में इस प्रकार से पटाखे फटने के चलते आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. इस हादसे में पटाखे की दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई.
रिहाइशी इलाके में पटाखे की दुकान पर सवाल
वहीं रिहाइशी इलाके में पटाखे की दुकान के संचालन को लेकर भी सवाल उठाने शुरू हो गए हैं. इस संबंध में अब पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. दूसरी ओर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो दुकान में पटाखे अवैध रूप से रखे गए थे. इसकी जांच की जायेगी.