ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, चाय बनाने के दौरान हादसा

मुजफ्फरपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में आग लग गई. चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होना आग का कारण बताया जाता है. इस घटना में एक कर्मी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

fire in bank of baroda in Muzaffarpur
fire in bank of baroda in Muzaffarpur
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:09 PM IST

बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग

मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग और पुलिस को आग लगने की जानकारी दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें- Fire In Bettiah: कपड़े की दुकान में आग लगने से 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक

बैंक ऑफ बड़ौदा में आग से हड़कंप: प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय बनाने के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में बने किचन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई, जिससे एक कर्मचारी झुलस गया. हालांकि आनन-फानन में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सिकंदरपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि गश्ती कर रहे थे, उसी दौरान यह सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई है. आग की सूचना मिलने के बाद किसी तरह गिरते पड़ते पहुंचे हैं. वहीं किचन में चाय बना रहा शख्स इस घटना में झुलस गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़लाल कर रही है. मामला वाकई हादसे से जुड़ा है या कोई साजिश है, तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है.

"यहां देखे हैं कि एक कर्मचारी जिसका नाम पंकज कुमार है, वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए लोगों ने अस्पताल भेजा है. बैंक के किचेन में आग लगी थी. हालांकि अब तक आग लगने की प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके अनुसार गैस रिसाव ही है. आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बड़ी घटना होने से टल गयी है."- पुलिस पदाधिकारी, सिकंदरपुर ओपी मुजफ्फरपुर

बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग

मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग और पुलिस को आग लगने की जानकारी दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें- Fire In Bettiah: कपड़े की दुकान में आग लगने से 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक

बैंक ऑफ बड़ौदा में आग से हड़कंप: प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय बनाने के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में बने किचन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई, जिससे एक कर्मचारी झुलस गया. हालांकि आनन-फानन में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सिकंदरपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि गश्ती कर रहे थे, उसी दौरान यह सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई है. आग की सूचना मिलने के बाद किसी तरह गिरते पड़ते पहुंचे हैं. वहीं किचन में चाय बना रहा शख्स इस घटना में झुलस गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़लाल कर रही है. मामला वाकई हादसे से जुड़ा है या कोई साजिश है, तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है.

"यहां देखे हैं कि एक कर्मचारी जिसका नाम पंकज कुमार है, वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए लोगों ने अस्पताल भेजा है. बैंक के किचेन में आग लगी थी. हालांकि अब तक आग लगने की प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके अनुसार गैस रिसाव ही है. आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बड़ी घटना होने से टल गयी है."- पुलिस पदाधिकारी, सिकंदरपुर ओपी मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.