मुजफ्फरपुर: जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर में मिट्टी के चूल्हे से लगी भीषण आग में 8 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. परिजनों के अनुसार, इस घटना से 25 लाख का नुकसान हुआ है. फायर बिग्रेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया.
मिट्टी के चूल्हे से लगी आग
मामला औराई थाना क्षेत्र के रामनगर का है. जहां दोपहर के दौरान मिट्टी के चूल्हे से अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
8 घर जलकर खाक
घटना के बारे में अग्निशामक दीपक कुमार ने बताया आज की स्थिति काफी भयावह थी. आग मिट्टी के चूल्हे से लगी है. जिससे 8 घर जलकर राख हो गए है. 25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.