मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी (Film actress Mahima Chaudhary) पहुंची. महिमा चौधरी को देखने के लिए लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई. अपने फैंस के उत्साह को देखकर महिमा चौधरी ने गाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर उमड़ी भीड़ खुशी से शोर मचाने लगे. शहर के सरैयागंज टावर के पास स्टेज पर खड़ी महिमा चौधरी को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ हो गई.
ये भी पढ़ें-सहरसा: फिल्म अभिनेत्री उल्फा गुप्ता ने अपने पिता के ब्यूटी पार्लर का किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर पहुंचीं महिमा चौधरी: फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के गाने का एक वीडियो भी सामने आया है. कार्यक्रम के बाद फिल्म अभिनेत्री ने अपने फैंस के बीच काफी समय बिताया. फैंस फिल्म अभिनेत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखे. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा की. महिमा चौधरी ने हर घर में तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान की चर्चा करते हुए अभियान की सराहना की और लोगों से अपने डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस तरह के कैम्पेनिंग से लोगों में देश भक्ति की भावना बढ़ती है.
"मुजफ्फरपुर हम पहले भी आ चुके हैं यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. पिछली बार आए थे. लिट्टी चोखा खाया था. लोगों ने सत्तु भी पैक करके दिया था. बस हम लिची के मौसम में नहीं आ पाये. पटना तक लिची पहुंची लेकिन मुंबई तक नहीं पहुंची. बहुत अच्छा थॉट था. पीएम ने लोगों से तिरंगा लगाने की बात कही है. इससे देश भक्ति की भावना बढ़ती है. इस बार आजादी का 75वां वर्षगांठ भी है." - महिमा चौधरी, फिल्म अभिनेत्री
ये भी पढ़ें-अक्षरा सिंह ने पटना में किया स्पा का उद्घाटन, बोलीं- 'फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं'