मुजफ्फरपुर: सोमवार को जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के मेघ छपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प और आगजनी हुई. करीब एक घंटे तक चले इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए.
6 लोग गिरफ्तार
हिंसक झड़प और आगजनी की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची मुशहरी थाना ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-03-hinsak-jhadap-avb-7209037_18052020194236_1805f_1589811156_106.jpg)
गांव में स्थिति तनावपूर्ण
इस विवाद के दौरान एक घर में लगाए गए आग पर भी मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. फिलहाल इस हिंसक झड़प के बाद गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. इस घटना के बाद दोनो पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.