मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाने के दौरान बिहार छात्र संघ के दो गुटों के सदस्यों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों गुटों के कई छात्र घायल भी हो गए. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छात्र संघ के सदस्यों में हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि आरडीएस कॉलेज में एक छात्रा को सदस्यता अभियान से जुड़ने के मुद्दे पर बिहार छात्र संघ के सदस्यों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज परिसर में ही छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों गुटों के कई छात्र घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी कॉलेज प्रशाशन को मिलने पर प्रशासन ने तुरंत पुलिस में सूचना दी. सूचना पर काजीमहमदपुर थाना की पुलिस और क्यूआरटी आरडीएस कॉलेज में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत करवाया गया. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ काजी महमदपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है. जांच के बाद ही कानूनी करवाई की जाएगी.