ETV Bharat / state

बूढ़ी गंडक के उफान से हाहाकार, मुजफ्फरपुर में बाढ़ से घिरे 15 हजार लोग - बिहार में बाढ़

मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के तीन पंचायतों की 15 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ में फंसी है. इलाकों में पांच से सात फीट तक बाढ़ का पानी लगा हुआ है. इस वजह से इन इलाकों में तेजी से लोग अपने घर-बार को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में भीषण बाढ़ में फंसे 15 हजार लोग
मुजफ्फरपुर में भीषण बाढ़ में फंसे 15 हजार लोग
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 12:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ है. बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak) के उफान से बाढ़ (Flood) प्रभावित इलाकों के हालत तेजी से बिगड़ने लगे हैं. नदियों के उफान की वजह से कांटी प्रखंड (Kanti Block) की तीन पंचायत पूरी तरह बूढ़ी गंडक के पानी में घिर गए है. जहां करीब पंद्रह हजार से अधिक की आबादी बाढ़ के पानी में फंसी हुई है. काटी प्रखंड के कोल्हुआ पैगंबरपूर, मिठनसराय, माधोपुर और शेरपुर, पहाड़पुर इलाके पूरी तरह बाढ़ के पानी की जद में हैं.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: बाढ़ से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा

इन इलाकों में पांच से सात फीट तक बाढ़ का पानी लगा हुआ है. इस वजह से इन इलाकों में तेजी से लोग अपने घर-बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके के अधिकांश लोग फिलहाल मुजफ्फरपुर से लगे दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर शरण ले रहे हैं. इस इलाके के बाढ़ प्रभावित कई गांवों का कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने दौरा किया. स्थानीय विधायक ने अब तक जिले में चल रहे राहत और बचाव के काम पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है.

ईटीवी भारत ग्राफिक्स
ईटीवी भारत ग्राफिक्स
ये भी पढ़ें-
Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

'इलाके के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की हालत काफी खराब है. जहां एक बड़ी आबादी अभी भी बाढ़ में फंसी हुई है. वहीं कुछ लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरण लिए हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी अभी तक इन इलाकों में राहत एवं बचाव का काम जिला प्रशासन के स्तर पर शुरू नहीं किया गया है. जिससे इन इलाके में रहनेवालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.' : इसराइल मंसूरी, विधायक

इतना ही नहीं विधायक ने ये भी कहा कि अभी तक सरकार द्वारा पिछले वर्ष में बाढ़ के दौरान काम करने वाले नाविकों के पैसे का भुगतान नहीं किया है, इस वजह से भी बाढ़-राहत के लिए नौका नहीं मिल रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश

बिहार में लगातार हो रही बारिश (Monsoon in Bihar) से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान (Rivers in Spate) से डरे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.

बागमती नदी के कहर के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचाने लगी है. जिससे मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का असर दिखने लगा है. पिछले कई दिनों से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे नगर निगम के वार्ड- 15 में पानी भर गया है. जिससे वहां रहने वाले लोग अपने सामानों को किसी तरह लेकर बांध पर शरण ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: औराई और कटरा में बागमती मचा रही तबाही

ये भी पढ़ें- Bettiah News: सोलर पावर प्लांट पर मंडराया कटाव का खतरा, विद्युत आपूर्ति बाधित

मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ है. बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak) के उफान से बाढ़ (Flood) प्रभावित इलाकों के हालत तेजी से बिगड़ने लगे हैं. नदियों के उफान की वजह से कांटी प्रखंड (Kanti Block) की तीन पंचायत पूरी तरह बूढ़ी गंडक के पानी में घिर गए है. जहां करीब पंद्रह हजार से अधिक की आबादी बाढ़ के पानी में फंसी हुई है. काटी प्रखंड के कोल्हुआ पैगंबरपूर, मिठनसराय, माधोपुर और शेरपुर, पहाड़पुर इलाके पूरी तरह बाढ़ के पानी की जद में हैं.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: बाढ़ से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा

इन इलाकों में पांच से सात फीट तक बाढ़ का पानी लगा हुआ है. इस वजह से इन इलाकों में तेजी से लोग अपने घर-बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके के अधिकांश लोग फिलहाल मुजफ्फरपुर से लगे दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर शरण ले रहे हैं. इस इलाके के बाढ़ प्रभावित कई गांवों का कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने दौरा किया. स्थानीय विधायक ने अब तक जिले में चल रहे राहत और बचाव के काम पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है.

ईटीवी भारत ग्राफिक्स
ईटीवी भारत ग्राफिक्स
ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

'इलाके के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की हालत काफी खराब है. जहां एक बड़ी आबादी अभी भी बाढ़ में फंसी हुई है. वहीं कुछ लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरण लिए हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी अभी तक इन इलाकों में राहत एवं बचाव का काम जिला प्रशासन के स्तर पर शुरू नहीं किया गया है. जिससे इन इलाके में रहनेवालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.' : इसराइल मंसूरी, विधायक

इतना ही नहीं विधायक ने ये भी कहा कि अभी तक सरकार द्वारा पिछले वर्ष में बाढ़ के दौरान काम करने वाले नाविकों के पैसे का भुगतान नहीं किया है, इस वजह से भी बाढ़-राहत के लिए नौका नहीं मिल रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश

बिहार में लगातार हो रही बारिश (Monsoon in Bihar) से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान (Rivers in Spate) से डरे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.

बागमती नदी के कहर के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचाने लगी है. जिससे मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का असर दिखने लगा है. पिछले कई दिनों से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे नगर निगम के वार्ड- 15 में पानी भर गया है. जिससे वहां रहने वाले लोग अपने सामानों को किसी तरह लेकर बांध पर शरण ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: औराई और कटरा में बागमती मचा रही तबाही

ये भी पढ़ें- Bettiah News: सोलर पावर प्लांट पर मंडराया कटाव का खतरा, विद्युत आपूर्ति बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.