मजफ्फरपुर: साहेबगंज थाना क्षेत्र के बासदेवपुर मशहरी गांव में पिता ने चाकू से पुत्र की हत्या कर दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पीने का विरोध करने पर हत्या
बिहार में कहने को तो पूर्ण शराबबंदी है लेकिन यह सभी जानते हैं कि धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है और लोगों की जान जा रही है. मुजफ्फरपुर में हुई हत्या के पीछे भी शराब वजह बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बाप-बेटा मछली का कारोबार करते थे. देर रात पिता शराब पीकर घर पहुंचा तो बेटे ने विरोध किया जिसके बाद पिता ने चाकू मार दी.
अस्पताल में तोड़ा दम
हो हल्ला के बाद स्थानीय लोग किसी तरह घायल लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: मोतिहारी: सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी