ETV Bharat / state

खेत में जलजमाव से बढ़ी परेशानी, खटिया पर धान की तैयार फसल घर ले जा रहे किसान - etv bihar

पिछले दिनों बिहार में आए चक्रवाती तूफान गुलाब ने किसानों को भारी मुश्किल में डाल दिया है. भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. जिससे धान की फसल को काटना अब किसानों के मुश्किल हो गया है.

किसानों को भारी मुश्किल
किसानों को भारी मुश्किल
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:17 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार में हुई कई दिनों की भारी बारिश के बाद खेत में जलजमाव (water logging in field) हो गया है. जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. किसानों के लिए तैयार धान की फसल (paddy crop) को सुरक्षित घर ले जाना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ से हजारों हेक्टेयर गन्ने की फसलें हुईं बर्बाद, किसानों में मायूसी

बाढ़ और बारिश का दंश झेल रहे मुजफ्फरपुर के किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. तीन महीने के अंदर दो बार बाढ़ का कहर से जूझ रहे किसानों की रही सही उम्मीदों पर चक्रवाती तूफान गुलाब ने पानी फेर दिया. तूफान की वजह से कई इलाको में जलजमाव का संकट और गहरा गया है. जिससे खेतो में बची-खुची धान की फसल को समेटना भी अब किसानों के लिए मुसीबत बन गया है.

देखें वीडियो
खेतो में अत्यधिक पानी की वजह से तैयार धान की कटाई में काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव के कारण पानी में घुसकर धान की कटनी करने के लिए अब किसानों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों को कटाई के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं खेतो में पानी लगने की वजह से मशीन से भी कटाई संभव नहीं है. ऐसे में धान की खेती लगी पूंजी और लागत को निकालना भी अब किसानों को भारी पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ से हरी सब्जियों के दाम में लगी 'आग', जानें किस पर कितना पड़ा प्रभाव...

बता दें कि जलजमाव की वजह से तैयार धान की फसल खेत में झड़ने भी लगी है. जिससे फसल की हालत देख किसान चिंतित हैं. वहीं, किसान इस बात से भी परेशान हैं कि अगर जल्द खेतों से जलजमाव की समस्या दूर नहीं हुई तो इस साल आलू, तेलहन और गेहूं की बुआई भी अधर में लटक जायेगी. ऐसे में घर परिवार का गुजारा कैसे होगा, यह चिंता किसानों को अभी से सता रही है.

मुजफ्फरपुरः बिहार में हुई कई दिनों की भारी बारिश के बाद खेत में जलजमाव (water logging in field) हो गया है. जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. किसानों के लिए तैयार धान की फसल (paddy crop) को सुरक्षित घर ले जाना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ से हजारों हेक्टेयर गन्ने की फसलें हुईं बर्बाद, किसानों में मायूसी

बाढ़ और बारिश का दंश झेल रहे मुजफ्फरपुर के किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. तीन महीने के अंदर दो बार बाढ़ का कहर से जूझ रहे किसानों की रही सही उम्मीदों पर चक्रवाती तूफान गुलाब ने पानी फेर दिया. तूफान की वजह से कई इलाको में जलजमाव का संकट और गहरा गया है. जिससे खेतो में बची-खुची धान की फसल को समेटना भी अब किसानों के लिए मुसीबत बन गया है.

देखें वीडियो
खेतो में अत्यधिक पानी की वजह से तैयार धान की कटाई में काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव के कारण पानी में घुसकर धान की कटनी करने के लिए अब किसानों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों को कटाई के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं खेतो में पानी लगने की वजह से मशीन से भी कटाई संभव नहीं है. ऐसे में धान की खेती लगी पूंजी और लागत को निकालना भी अब किसानों को भारी पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ से हरी सब्जियों के दाम में लगी 'आग', जानें किस पर कितना पड़ा प्रभाव...

बता दें कि जलजमाव की वजह से तैयार धान की फसल खेत में झड़ने भी लगी है. जिससे फसल की हालत देख किसान चिंतित हैं. वहीं, किसान इस बात से भी परेशान हैं कि अगर जल्द खेतों से जलजमाव की समस्या दूर नहीं हुई तो इस साल आलू, तेलहन और गेहूं की बुआई भी अधर में लटक जायेगी. ऐसे में घर परिवार का गुजारा कैसे होगा, यह चिंता किसानों को अभी से सता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.