ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मीनापुर और मुशहरी में बूढ़ी गंडक की तेज धार से कटाव शुरू, कई गांवों पर बाढ़ का खतरा

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से जगह-जगह भीषण कटाव शुरू हो गया है. इसको रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव विरोधी काम जारी है. इसके बावजूद अब तक कटाव को रोक पाना संभव नहीं हो सका है.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी के बाद नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि और तेज प्रवाह के कारण अब बूढ़ी गंडक भी लोगों को डराने लगी है. फिलहाल बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान के बिल्कुल समीप पहुंच गया है. इससे नदी के तटबंधों पर दबाव बनाने लगा है.

कटाव से ग्रामीणों में डर का माहौल
कटाव से ग्रामीणों में डर का माहौल

हो रहा तेजी से कटाव
बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से जगह-जगह भीषण कटाव शुरू हो गया है. इसको रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव विरोधी काम जारी है. इसके बावजूद अब तक कटाव को रोक पाना संभव नहीं हो सका है. कटाव के कारण कई हरे-भरे पेड़ और घर नदी में समा चुके हैं. बता दें कि विभाग द्वारा पाइलिंग कर उसे रोकने का असफल प्रयास जारी है. संवेदनशील स्थानों पर मिट्टी भरे बोरे का चौका लगाने का काम किया जा रहा है. जिले में बूढ़ी गंडक के कारण सबसे अधिक कटाव मीनापुर के रघुइ में दिख रहा है. यहां नदी के मुड़ाव के पास तेज कटाव होने लगा है. जिससे नदी के किनारे बसे गांव के लोग दहशत में हैं.

पेश है रिपोर्ट

जारी है बूढ़ी गंडक नदी में जल स्तर का बढ़ना
बता दें कि पिछले वर्ष भी रघई गांव में गंडक नदी के कटाव से काफी तबाही मची थी. जिसमे इस गांव के करीब पचास से अधिक लोगों के घर बूढ़ी गंडक नदी के तेज धार के कारण नदी में विलीन हो गए थे. वहीं इस बार भी हालत पिछले वर्ष की तरह ही दिख रहा है. जगह-जगह रेन कट की भी मरम्मती का कार्य चल रहा है. वहीं जल वृद्धि के कारण बूढ़ी गंडक नदी में जल स्तर का बढ़ना जारी है.

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी के बाद नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि और तेज प्रवाह के कारण अब बूढ़ी गंडक भी लोगों को डराने लगी है. फिलहाल बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान के बिल्कुल समीप पहुंच गया है. इससे नदी के तटबंधों पर दबाव बनाने लगा है.

कटाव से ग्रामीणों में डर का माहौल
कटाव से ग्रामीणों में डर का माहौल

हो रहा तेजी से कटाव
बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से जगह-जगह भीषण कटाव शुरू हो गया है. इसको रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव विरोधी काम जारी है. इसके बावजूद अब तक कटाव को रोक पाना संभव नहीं हो सका है. कटाव के कारण कई हरे-भरे पेड़ और घर नदी में समा चुके हैं. बता दें कि विभाग द्वारा पाइलिंग कर उसे रोकने का असफल प्रयास जारी है. संवेदनशील स्थानों पर मिट्टी भरे बोरे का चौका लगाने का काम किया जा रहा है. जिले में बूढ़ी गंडक के कारण सबसे अधिक कटाव मीनापुर के रघुइ में दिख रहा है. यहां नदी के मुड़ाव के पास तेज कटाव होने लगा है. जिससे नदी के किनारे बसे गांव के लोग दहशत में हैं.

पेश है रिपोर्ट

जारी है बूढ़ी गंडक नदी में जल स्तर का बढ़ना
बता दें कि पिछले वर्ष भी रघई गांव में गंडक नदी के कटाव से काफी तबाही मची थी. जिसमे इस गांव के करीब पचास से अधिक लोगों के घर बूढ़ी गंडक नदी के तेज धार के कारण नदी में विलीन हो गए थे. वहीं इस बार भी हालत पिछले वर्ष की तरह ही दिख रहा है. जगह-जगह रेन कट की भी मरम्मती का कार्य चल रहा है. वहीं जल वृद्धि के कारण बूढ़ी गंडक नदी में जल स्तर का बढ़ना जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.