मुजफ्फरपुर (औराई) : जिले में इस बार भी बच्चे चमकी बुखार की चपेट में आ रहे हैं. आज औराई पीएचसी से एक 9 साल की मासूम को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया. जबकि एक तीन साल की मासूम का इलाज औराई पीएचसी में ही चल रहा है.
आलमपुर सिमरी पंचायत में मोहम्मद जहांगीर आलम की 9 साल की बेटी नरगिस बेगम की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसे औराई पीएचसी में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं रामनगर राजखण्ड गांव निवासी विकास कुमार की तीन साल की बच्ची प्रिया का इलाज औराई में ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें- AES से निपटने की तैयारी का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रत्यय अमृत
दरअसल, पिछले कुछ सालों से मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की जान जा रही है. पिछले साल 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. और इस साल अब धीरे-धीरे जिले के बच्चे चमकी बुखार की चपेट में आ रहे हैं.