मुजफ्फरपुरः मोतीपुर के आवास सहायक को पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आवास सहायक के साथ-साथ उनके माता पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल विनीत कुमार की शादी 2016 में लखीसराय के दरोगा सीताराम सिंह की बेटी संजना से हुई थी. संजना और विनीत का दो साल का बेटा भी है. दोनो दंपत्ति के बीच किसी कारण विवाद हो गया. जिसके बाद विनीत ने मुजफ्फरपुर फैमली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल किया. जिसकी न्यायालय में सुनवाई चल रही है.
बता दें कि विनीत पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने जा रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही विनीत की पहली पत्नी को मिली. उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनीत कुमार ,उसके पिता रमेश शर्मा , माता नीलम शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.