मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है. डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े तीन किलो सोने का बिस्किट बरामद किया (DRI Team Recovered Three Kg Gold In Muzaffarpur) है. इसके साथ ही डीआरआई की टीम ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार : 18 किलो सोने के साथ एक गिरफ्तार, कीमत आठ करोड़
डीआरआई की टीम की बड़ी कार्रवाई: घटना के संबंध में बताया जाता है कि डीआरआई की टीम को सोना तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मुजफ्फरपुर में सोने के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. डीआरआई की टीम द्वारा पकड़े गये सोने का वजन करीब साढ़े तीन किलो बताया जा रहा है. डीआईरआई की टीम ने गोल्ड तस्करी की बड़ी वारदात को सफलता पूर्वक पर्दाफाश कर दिया.
दो करोड़ का गोल्ड जब्त: बताया जा रहा है कि डिआरआई की टीम को बड़ी गोल्ड तस्करी की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मुजफ्फरपुर में यात्री बस से गोल्ड को बरामद किया. जब्त गोल्ड की कीमत करीब दो करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है. बंगाल के सिलीगुड़ी से गोल्ड की तस्करी कर यूपी ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही डीआरआई की टीम ने गोल्ड को जब्त करते हुए दो तस्कर को दबोच लिया है. फिलहाल जांच टीम गिरफ्तार किए गये दोनों तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.