मुजफ्फरपुर: जिले में बरसात शुरू होते ही नगर निगम का पोल खुलने लगी है. शहर के ब्रह्मपुरा को एनएच 28 से जोड़ने वाली बीबीगंज सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. जिससे लोग जान जोखिम में डाल कर उस रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
एक दशक से जर्जर है सड़क
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 7 की मुख्य सड़क पर एक फीट नाले का पानी बह रहा है. जगह-जगह गड्ढा होने के कारण आए दिन सड़क पर घटनाएं होती रहती है. सड़क की स्थिति इननी खराब है कि रोड और नाले में अंतर नहीं पता चलता है. करीब एक लाख की आबादी वाले ब्रह्मपुरा इलाके में आने का एक मात्र यही मुख्य सड़क है. यह पिछले एक दशक से जर्जर हालत में है.
नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधि तक लगा चुके हैं गुहार
बरसात के मौसम में यह सड़क जानलेवा बन जाती है. लोगों ने इसके लिए नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई है. लेकिन किसी ने भी इस सड़क की सुध नही ली. बता दें कि बीबीगंज का यह रिहायसी इलाका है. इस रास्ते में ही पूर्व मंत्री अजीत कुमार का भी मकान है. पूर्व मंत्री ने कहा कि विडम्बना है कि नगर निगम इस महत्वपूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं देता है.