मुजफ्फरपुर: जिले के औराई में एक्सपायर्ड दवा की जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन पर हुए हमले के खिलाफ डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. डॉक्टरों के हड़ताल वापस लेने के बाद सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में ओपीडी की सेवा मिलेगी.
डॉक्टरों ने हड़ताल लिया वापस
बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ (भासा) की सदर अस्पताल में सोमवार को बैठक के बाद 4 दिनों से चल रहे ओपीडी सेवा बहिष्कार आंदोलन को तत्काल वापस लेने का निर्णय लिया गया. बताया जाता है कि संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम आलोक रंजन घोष से मुलाकात की. डॉक्टरों ने कहा कि अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है. जिस कारण पीएचसी प्रभारी डरे हुए हैं और कोई चिकित्सक वहां जाने को तैयार नहीं है.
डॉक्टरों ने की मुख्य आरोपी को पकड़ने की मांग
डीएम ने चिकित्सकों को बताया कि 3 गिरफ्तारी हुई है. बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द होगी. डीएम से बातचीत के बाद संघ अध्यक्ष ने बताया है कि शनिवार को अगली समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने कहा कि इसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. बैठक में बिहार चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. यूपी चौधरी, सचिव डॉ. सीके दास, समेत काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे.
डॉक्टरों के हंड़ताल से मरीज थे परेशान
औराई पीएचसी में एलोपैथ चिकित्सक की कमी होने से वहां पर मंगलवार से आयुष चिकित्सक ओपीडी की कमान संभालेंगे. बता दें कि औराई में एक्सपायर्ड दवा की जांच को पहुंचे सिविल सर्जन समेत अन्य कर्मियों पर हुए हमले के खिलाफ चिकित्सक 30 अक्टूबर से डॉक्टर हड़ताल पर थे. जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.