मुजफ्फरपुरः समाहरणालय परिसर के पास जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्थापना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय प्रबंधन और अभिलेखों के रखरखाव के लिए सरकार के दिए गए निर्देशों की जांच की. हालांकि इस दौरान स्थापना शाखा में प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं मिली.
नियुक्ति के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बताया कि कार्यालय की व्यवस्था सरकार के नियमानुसार है, जांच में कार्यालय की स्थिति को संतोषजनक पाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि विभाग में कर्मियों की कमी के कारण कुछ खामियां है. इसको लेकर राज्य सरकार को नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.
कार्यलयों का औचक निरीक्षण
बता दें कि इन दिनों सभी जिलों के विभिन्न कार्यलयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. यह विधि व्यवस्था कायम रखने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किया जा रहा है. नीतीश सरकार अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.