ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में NH अतिक्रमण पर डीएम सख्त, NHAI को निर्देश- 'कब्जा हटाने के लिए सड़क पर उतारें पुलिस' - ईटीवी भारत बिहार

encroachment in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण की समस्या बड़ी होती जा रही है. एनएच अतिक्रमण को लेकर डीएम ने नाराजगी जतायी है. एनएचएआई पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि अगर उनसे एनएच का अतिक्रमण नहीं हट रहा है, तो वह पुलिस उतारकर एनएच से अतिक्रमण हटाएं.

मुजफ्फरपुर में नेशनल हाईवे अतिक्रमण
मुजफ्फरपुर में नेशनल हाईवे अतिक्रमण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 1:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: अतिक्रमण व जाम रोज की समस्या हो गयी है. इससे अविलंब दूर करें. एनएचएआई, परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी और स्थानीय पुलिस की मदद से अविलंब एनएच से अतिक्रमण हटाये और यातायात को सुचारू बनाए. ये निर्देश डीएम ने दिया है.

हिट एंड रन मामले को लेकर डीएम का आदेश: इधर, डीएम ने एक महीने के अदंर हिट एंड रन योजना के तरह जिले के सभी दावेदारों को अनुदान भुगतान का आदेश दिया. जिले में हिट एडं रन यानी सड़क दुर्घटना की संख्या 212 है, जिसमें 148 दावेदारों का आवेदन अनुदान के लिए मिला है. डीएम ने आदेश दिया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका जल्द भुगतान करें. अबतक 33 दावेदारों को ही अनुदान की राशि दी गयी है. वहीं 64 दावेदारों से आवेदन मांगकर भुगतान करने का आदेश भी दिया है.

डीएम करेंगे स्थल का निरीक्षण : रामदयालु नगर में जाम से निदान को लेकर एक बाइपास सड़क का निर्माण होगा. रामदयालु फ्लाइओवर से दक्षिण में एनएच से सटे 70 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को डीएम स्वयं स्थल निरीक्षण करेंगे. फिर उक्त बाइपास पर मुहर लग सकेगी.

इन लोगों की मौजूदगी में हुई बैठक: इसकी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी डीएम ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को दिया है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, जीआईसी के नोडल पदाधिकारी कुमार कुणाल सिंह, एमवीआई राकेश रंजन, सचिव रेड क्रॉस उदयशंकर प्रसाद सिंह, डीपीआरओ दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे.

रामदयालु में कट होगा बंद: एनएच 27 पर स्थित रामदयालु मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोलपंप समीप वाले कट को बंद किया जाएगा. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. उक्त कट को बंद करने का निर्देश एनएचएआई को डीएम ने दिया है. इसके अलावा चांदनी चौक से भगवानपुर-गोबरसही होते हुए रामदयालु तक सभी अवैध कट को अविलंब बंद करने को कहा है.

यात्री शेड पर सूचना पट्ट लगाने का आदेश : यात्री शेड तथा ऑटो ठहराव स्थल पर सूचना पट्ट लगाने के संबंध में नगर निगम से प्रस्ताव लेने का निदेश डीएम ने दिया. मालूम हो कि, सीएनएच ऑटो के परिचालन को लेकर जिला परिवहन विभाग से रूट तय किया गया है. कलर कोड भी तैयार है, लेकिन, अबतक नगर निगम से ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर परमिट नहीं दिया गया है. इसे जल्द देने को कहा गया है. परमिट के लिए ई-रिक्शा चालकों को 10 रूपये का शुल्क लगेगा.

पटना में चला अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान, रूपसपुर से लेकर आईएएस कॉलोनी तक चला नगर प्रशासन का बुलडोजर

Encroachment in Bagaha: बगहा में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था प्रशासन, आक्रोशितों ने खुद से घर में लगाई आग

मुजफ्फरपुर: अतिक्रमण व जाम रोज की समस्या हो गयी है. इससे अविलंब दूर करें. एनएचएआई, परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी और स्थानीय पुलिस की मदद से अविलंब एनएच से अतिक्रमण हटाये और यातायात को सुचारू बनाए. ये निर्देश डीएम ने दिया है.

हिट एंड रन मामले को लेकर डीएम का आदेश: इधर, डीएम ने एक महीने के अदंर हिट एंड रन योजना के तरह जिले के सभी दावेदारों को अनुदान भुगतान का आदेश दिया. जिले में हिट एडं रन यानी सड़क दुर्घटना की संख्या 212 है, जिसमें 148 दावेदारों का आवेदन अनुदान के लिए मिला है. डीएम ने आदेश दिया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका जल्द भुगतान करें. अबतक 33 दावेदारों को ही अनुदान की राशि दी गयी है. वहीं 64 दावेदारों से आवेदन मांगकर भुगतान करने का आदेश भी दिया है.

डीएम करेंगे स्थल का निरीक्षण : रामदयालु नगर में जाम से निदान को लेकर एक बाइपास सड़क का निर्माण होगा. रामदयालु फ्लाइओवर से दक्षिण में एनएच से सटे 70 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को डीएम स्वयं स्थल निरीक्षण करेंगे. फिर उक्त बाइपास पर मुहर लग सकेगी.

इन लोगों की मौजूदगी में हुई बैठक: इसकी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी डीएम ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को दिया है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, जीआईसी के नोडल पदाधिकारी कुमार कुणाल सिंह, एमवीआई राकेश रंजन, सचिव रेड क्रॉस उदयशंकर प्रसाद सिंह, डीपीआरओ दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे.

रामदयालु में कट होगा बंद: एनएच 27 पर स्थित रामदयालु मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोलपंप समीप वाले कट को बंद किया जाएगा. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. उक्त कट को बंद करने का निर्देश एनएचएआई को डीएम ने दिया है. इसके अलावा चांदनी चौक से भगवानपुर-गोबरसही होते हुए रामदयालु तक सभी अवैध कट को अविलंब बंद करने को कहा है.

यात्री शेड पर सूचना पट्ट लगाने का आदेश : यात्री शेड तथा ऑटो ठहराव स्थल पर सूचना पट्ट लगाने के संबंध में नगर निगम से प्रस्ताव लेने का निदेश डीएम ने दिया. मालूम हो कि, सीएनएच ऑटो के परिचालन को लेकर जिला परिवहन विभाग से रूट तय किया गया है. कलर कोड भी तैयार है, लेकिन, अबतक नगर निगम से ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर परमिट नहीं दिया गया है. इसे जल्द देने को कहा गया है. परमिट के लिए ई-रिक्शा चालकों को 10 रूपये का शुल्क लगेगा.

पटना में चला अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान, रूपसपुर से लेकर आईएएस कॉलोनी तक चला नगर प्रशासन का बुलडोजर

Encroachment in Bagaha: बगहा में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था प्रशासन, आक्रोशितों ने खुद से घर में लगाई आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.