मुजफ्फरपुरः डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को 'आम जनता से साक्षात्कार कार्यक्रम' में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को उसके त्वरित निदान के आदेश भी दिए. साथ ही कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया.
कार्यक्रम में आईसीडीएस, भूमि विवाद, वृद्धा पेंशन, पीएमजीपी लोन, जमीन का सीमांकन, ट्राई साइकिल, आयुष्मान कार्ड, आईसीडीएस, आपदा प्रबंधन, नल-जल, कन्या उत्थान और भूमि विवाद से जुड़े ज्यादातर मामले सामने आए.
ये भी पढ़ेंः भारत रत्न के लायक नहीं सचिन तेंदुलकर, हुआ सम्मान का अपमान: शिवानंद
लोगों की समस्याओं के निदान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया. वहीं, कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.' - प्रणव कुमार, डीएम