मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में निजी नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक हुई. उन्होंने कोरोना के इलाज को लेकर निजी होम संचालकों को दिशा-निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें- पत्नी को गर्भधारण कराने के लिए जेल से बाहर आएगा कैदी, काट रहा उम्रकैद की सजा, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
डीएम ने कोरोना के इलाज को लेकर दिए निर्देश
बैठक में निजी नर्सिंग होम के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज से संबंधित ट्रीटमेंट, प्रोटोकॉल, दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता, मरीजों की संख्या, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता आदि से संबंधित ताजा स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण 'सात फेरों' पर ग्रहण! टलने लगी शादियां, बुकिंग भी होने लगे हैं रद्द
कोविड-प्रोटोकॉल के तहत इलाज सुनिश्चित करें- डीएम
जिलाधिकारी ने निजी नर्सिंग होम के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज करना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या, डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या और मृत्यु को लेकर विहित प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.