ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:01 PM IST

बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित रखे जाने के प्रावधानों का पालन कड़ाई से कराया जाए. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

Muzaffarpur
कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक

मुजफ्फरपुर: प्रदेश में कोरोना का मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसके लिए सरकार व प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये भी जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रोक-थाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी उपस्थित थे.

डीएम ने अधिकारियों के संग की बैठक

कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले में अभी कुल 57 एक्टिव कंटेन्मेंट ज़ोन हैं, और सभी कंटेनमेंट जोन का सतत अनुश्रवण को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की भी समीक्षा की गई है. बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित रखे जाने के प्रावधानों का पालन कड़ाई से कराया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित

बैठक के दौरान डीएम ने कंटेंनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करें कि कंटेंनमेंट जोन में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो, तथा बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगा. इसके अलावा इन क्षेत्रों में आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

मेडिकल टीम को भी किया निर्देशित

डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में मेडिकल जैसी आपात कारणों में ही छूट रहेगी, साथ ही सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मास्क ड्राइव, सोशल डिस्टेंसिंग, वाहन जांच अभियान को मूर्त रूप देते हुए इससे संबंधित दैनिक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. वहीं, बैठक में मेडिकल टीम को निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में नियमित सर्वे का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा और सभी की स्क्रीनिंग भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि वृद्ध, लाचार, गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिला जैसे संवेदनशील सेक्शन पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत है.

एसएसपी ने दिये पुलिस पदाधिकारियों सख्त निर्देश

बैठक में एसएसपी मुजफ्फरपुर भी उपस्थित थे, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन को लेकर सख्त निर्देश दिया और कहा कि कंटेनमेंट जोन में जिन-जिन पुलिस अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है वे गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर: प्रदेश में कोरोना का मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसके लिए सरकार व प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये भी जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रोक-थाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी उपस्थित थे.

डीएम ने अधिकारियों के संग की बैठक

कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले में अभी कुल 57 एक्टिव कंटेन्मेंट ज़ोन हैं, और सभी कंटेनमेंट जोन का सतत अनुश्रवण को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की भी समीक्षा की गई है. बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित रखे जाने के प्रावधानों का पालन कड़ाई से कराया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित

बैठक के दौरान डीएम ने कंटेंनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करें कि कंटेंनमेंट जोन में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो, तथा बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगा. इसके अलावा इन क्षेत्रों में आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

मेडिकल टीम को भी किया निर्देशित

डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में मेडिकल जैसी आपात कारणों में ही छूट रहेगी, साथ ही सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मास्क ड्राइव, सोशल डिस्टेंसिंग, वाहन जांच अभियान को मूर्त रूप देते हुए इससे संबंधित दैनिक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. वहीं, बैठक में मेडिकल टीम को निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में नियमित सर्वे का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा और सभी की स्क्रीनिंग भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि वृद्ध, लाचार, गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिला जैसे संवेदनशील सेक्शन पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत है.

एसएसपी ने दिये पुलिस पदाधिकारियों सख्त निर्देश

बैठक में एसएसपी मुजफ्फरपुर भी उपस्थित थे, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन को लेकर सख्त निर्देश दिया और कहा कि कंटेनमेंट जोन में जिन-जिन पुलिस अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है वे गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.