मुजफ्फरपुर: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर तमाम तरह के जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय स्थित जिला सभागार में एनसीसी कैडेट के साथ विजुअल माध्यम से वेबीनार आयोजित किया गया.
वेबीनार आयोजित
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि हमारे जिले में जो प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट हैं. उनसे विधानसभा चुनाव में जागरूकता और मतदान के दिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का कार्य उनको दिया जाए. इसको लेकर उनसे ऑनलाइन माध्यम से विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर एनसीसी अधिकारी, जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.