मुजफ्फरपुरः जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटरों के बदइंतजामी को लेकर लगातार हो रहे हंगामें पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लिया. इसके मद्देनजर वे बोचहा प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां रह रहे प्रवासियों ने उनका हाल जाना और रहने-खाने की व्यस्था को लेकर भी जानकारी ली.
अधिकारियों को हिदायत
निरीक्षण ने दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सेंटर का संचालन आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निर्धारित मानक के अनुरूप होने चाहिए. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
'लापरवाही बर्दाश्त नहीं'
डीएम ने कहा कि सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सभी प्रवासियों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था कराई गई है. यहां रह रहे लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए. संटक की इस घड़ी में किसी प्रकार की लापरवाही मांफ नहीं की जाएगी.
जिले में बढ़ रहे संक्रमण का मामले
बतां दे कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या ने आम जनता से लेकर प्रशासन तक की नींद उड़ा दी है. ताजा मामलों में बाहर से आए लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हो रही है. ऐसे में प्रवासियों को 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना जरूरी है. इस लिए वहां रहने खाने की समुचित व्यवस्था जरूरी है.