मुजफ्फरपुर: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों हाईअलर्ट पर है. इससे निपटने के उपाय को लेकर शुक्रवार को जिले के उप विकास आयुक्त उज्ववल कुमार ने एक विशेष बैठक की. जिसमें जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया गया.
डीडीसी ने तैयारियों का लिया फीड बैक
बैठक में सिविल सर्जन और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के तमाम वरीय चिकित्सक मौजूद रहे. इस हाईलेवल मीटिंग में डीडीसी उज्ववल कुमार ने सीएस और अधिकारियों से कोरोना वायरस को लेकर जिले में चल रही तैयारियों का फीडबैक लिया. डीडीसी ने मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज और जिला सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड के हालात की भी जानकारी ली.
टास्क फोर्स होगी गठित
बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जिले में सतर्कता और जागरुकता अभियान चलाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही, जिले में इस बीमारी से निपटने के लिए किस तरह की तैयारी बेहतर हो सकती है, इसको लेकर अधिकारियों का सुझाव लिया गया. बता दें कि बैठक में सर्वसम्मति से इस बीमारी से निपटने के लिए जिले में 10 सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन को मंजूरी दी गई.