ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: RJD जिला महासचिव से भाकपा माओवादियों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी - आरजेडी नेता से रंगदारी की मांग

मुजफ्फरपुर में आरजेडी के जिला महासचिव से दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है. फकुली ओपी में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Pradeep Kumar Yadav
Pradeep Kumar Yadav
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:57 PM IST

मुजफ्फरपुर (कुढ़नी): फकुली ओपी क्षेत्र के मनकौनी गांव निवासी व राजद के जिला महासचिव प्रदीप कुमार यादव से रंगदारी की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि बीते पांच मार्च को भाकपा माओवादी संगठन ने पत्र लिखकर दस लाख रुपए रंगदारी मांगी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. घटना के बाद पीड़ित का परिवार भयभीत है. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तेजी से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: DM की अध्यक्षता में आपदा को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

राजद जिला महासचिव प्रदीप कुमार यादव ने बताया है कि बीते पांच मार्च को सुबह जब वह सोकर उठे तब उन्हें भाकपा माओवादी संगठन का एक पत्र घर की खिड़की पर रखा मिला. पत्र में माओवादी संगठन ने लिखा है कि उनके साथियों की गिरफ्तारी से संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है. पत्र में एक मोबाइल नंबर दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि दो किश्त में दस लाख रुपए रंगदारी चाहिए.

2013 में हुई थी भाई और बेटे की हत्या
समझौता पसंद होने पर उक्त मोबाइल पर तीन बार मिस्ड कॉल देने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि वर्ष 2013 के 13 मार्च को प्रदीप कुमार यादव के दरवाजे पर गोलीबारी की गई थी. उस दौरान प्रदीप कुमार यादव एक शादी समारोह में भाग लेने लालगंज गए थे. उस समय भी दस लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. प्रदीप ने बताया कि 24 जून 2013 को माओवादी संगठन ने उनके पुत्र व भाई की हत्या कर दी थी. मामले में फकुली ओपीध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले कि तेजी से जांच कर रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर (कुढ़नी): फकुली ओपी क्षेत्र के मनकौनी गांव निवासी व राजद के जिला महासचिव प्रदीप कुमार यादव से रंगदारी की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि बीते पांच मार्च को भाकपा माओवादी संगठन ने पत्र लिखकर दस लाख रुपए रंगदारी मांगी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. घटना के बाद पीड़ित का परिवार भयभीत है. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तेजी से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: DM की अध्यक्षता में आपदा को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

राजद जिला महासचिव प्रदीप कुमार यादव ने बताया है कि बीते पांच मार्च को सुबह जब वह सोकर उठे तब उन्हें भाकपा माओवादी संगठन का एक पत्र घर की खिड़की पर रखा मिला. पत्र में माओवादी संगठन ने लिखा है कि उनके साथियों की गिरफ्तारी से संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है. पत्र में एक मोबाइल नंबर दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि दो किश्त में दस लाख रुपए रंगदारी चाहिए.

2013 में हुई थी भाई और बेटे की हत्या
समझौता पसंद होने पर उक्त मोबाइल पर तीन बार मिस्ड कॉल देने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि वर्ष 2013 के 13 मार्च को प्रदीप कुमार यादव के दरवाजे पर गोलीबारी की गई थी. उस दौरान प्रदीप कुमार यादव एक शादी समारोह में भाग लेने लालगंज गए थे. उस समय भी दस लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. प्रदीप ने बताया कि 24 जून 2013 को माओवादी संगठन ने उनके पुत्र व भाई की हत्या कर दी थी. मामले में फकुली ओपीध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले कि तेजी से जांच कर रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.