मुजफ्फरपुर: जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आशुतोष द्विवेदी ने नए नगर आयुक्त के रूप में अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया (DDC Ashutosh took additional charge of Municipal Commissioner). आशुतोष द्विवेदी जिले के डीडीसी हैं, जिन्हें विभाग ने नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. निवर्तमान नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का तबादला हस्थकरघा उद्योग के निदेशक पद पर किया गया है. मंगलवार को निवर्तमान नगर आयुक्त ने अपना पदभार डीडीसी आशुतोष द्विवेदी को सौंपा. निवर्तमान नगर आयुक्त ने कहा कि मुजफ्फरपुर में काम कर काफी अच्छा लगा. शुरू में लोगों का सहयोग कुछ कम मिलता था लेकिन उसके बाद लोग बहुत सही ढंग से मदद कर रहे थे. आने वाला भविष्य मुजफ्फरपुर का उज्जवल हो यही कामना करते हैं. तबादला नौकरी का एक अंग होता है इसलिए आना-जाना लगा रहता है.
ये भी पढ़ें: जिस प्रोफेसर ने लौटाई थी तीन साल की सैलरी उसने मांगी माफी, जानें क्या लिखा
दायित्व काफी महत्वपूर्ण है : नगर आयुक्त का प्रभार लेने वाले डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नगर आयुक्त के रूप में यह हमारे लिए नई जिम्मेवारी है. जिले में उप विकास आयुक्त के रूप में एक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं. हर संभव कोशिश रहेगी कि नगर आयुक्त की जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन कर सकूं. अपने सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों से भी काफी मदद मिलेगी. साथ ही जिले के वासियों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण होगा. खासकर अभी जिले में श्रावणी मेले का माहौल है. मानसून का भी मौसम है. ऐसे में दायित्व काफी महत्वपूर्ण और जवाबदेही पूर्ण बन जाता है, इसे हर संभव अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा ताकि जिले की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं और नगर को जनता के लिए और बेहतर बना सकूं.
ये भी पढ़ें-बिहार : नहीं हुआ एक भी क्लास तो प्रोफेसर ने लौटा दी पूरे 3 साल की सैलरी