मुजफ्फरपुर: दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police Arrested Accused Of Extortion) ने मुजफ्फरपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दरभंगा से रौशन कुमार को अरेस्ट किया गया है. उस पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है.
पढ़ें- दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार: बिहार के दरभंगा में अपराधी (crime in darbhanga) ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रंगदारी (demand of 50 lakh extortion from gold trader) मांगी थी. बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है. बदमाशों ने शहर के नामी आभूषण दुकान दगरु सेठ के मालिक संतोष लाठ से रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने 8 सितंबर को दुकानदार को फोन कर 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी. इससे पूर्व भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी. इसी मामले में मुजफ्फरपुर से एक अपराधी को पकड़ा गया है.
दो महीने पहले भी मांगी थी रंगदारीः दो माह पूर्व 14 जून को दगरु सेठ के मालिक संतोष लाठ से अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इस बाबत पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कर पाई है. नतीजतन अपराधियों ने फिर से रंगदारी देने की मांग कर दी थी. रंगदारी नहीं देने अपराधियों ने अंजाम बुरा होने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. अपराधियों ने रंगदारी का भुगतान करने के लिए अपना एक नंबर भी दिया था.
रंगदारी को लेकर लगातार कर रहे थे फोनः स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ ने बताया कि अपराधी रंगदारी की लगातार मांग कर रहे थे. 8 सितंबर को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम बुरा होने के साथ ही परिवार के सदस्य या मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. रंगदारी की रकम देने के लिए अपराधियों ने एक फोन नंबर दिया था. साथ ही कहा कि, इसमें पैसे डाल दे. मैं जेल के अंदर से बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स दरभंगा के सदस्यों के साथ मिलकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी.
''दो माह पूर्व 14 जून को मुझे धमकी भरा एक काॅल आया था. मुझसे 50 लाख रुपये का रंगदारी मांगी गई, नहीं देने पर जान मार देने की बात कही. इसकी शिकायत मैंने पुलिस से की. पुलिस ने कहा जांच कर कार्रवाई करेंगे. इसके बाद फिर 22 जून को काॅल आया. इसके बाद भी पुलिस ने सिर्फ जल्द कार्रवाई करने की बात की. पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी मिलकर सुरक्षा की मांग की. इस पर कहा गया कि बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और आपको सुरक्षा भी मुहैया कराया जाएगा. लेकिन, अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है. मेरे यहां 2020 में भी डाका पड़ चुका है. अब धमकी भरे काॅल से पूरा परिवार दहशत में है''- संतोष लाठ, पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी