मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला (Criminals shot two people in Muzaffarpur) हुआ है. मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने दो व्यक्तियों पर बाजार से घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को दो गोली लग गई. साथ ही दूसरे व्यक्ति को भी एक गोली लग गई. जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी व्यक्तियों को पुलिस की टीम उठाकर इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढे़ं- Patna Crime News: पटना में पूर्व पार्षद को अपराधियों ने भूना, सुबह में पूजा करते समय मारी गोली
सकरा-मनियारी बॉर्डर पर गोलीबारी: शहर के भुजंगी चौक पर दो व्यक्तियों पर गोलीबारी करते हुए बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मनियारी थानेदार हेमंत कुमार ने बताया कि सकरा और मनियारी बॉर्डर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली. तब जाकर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी है. घायलों की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बनवारी गांव के प्रवीण कुमार पिता शंभू प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार पासवान पिता सौगारथ पासवान के रूप में हुई है.
"हमें कुछ मालूम नहीं है. हम घर के गेट पर सो रहे थे. तभी दो लोग एक साथ बाजार की ओर चला गया. रास्ता में आने पर जानकारी मिली कि कोई दोनों को गोली मार दिया है. हमें जानकारी नहीं है कि किसे कितनी गोली लगी है. अब देखकर ही बता सकते हैं कि कितना गोली लगा है". - शंभू प्रसाद, परिजन
"सकरा मनियारी मार्ग पर अपराधियों ने दो व्यक्तियों को गोली मारी है. हमलोग घायल लोगों को लेकर इलाज के लिए यहां लाए हैं. - हेमंत कुमार, थानाध्यक्ष