मुजफ्फरपुर: प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार दी, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. नाजुक हालत में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है मामला?
घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के प्रभात तारा स्कूल के पास की है. बताया जाता है कि अपराधी डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की फिराक में थे, जिसका उसने विरोध किया. डिलीवरी ब्यॉय के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी रामनरेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी सिटी एसपी को दी. सिटी एसपी नीरज कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, साथ ही घायल से पूछताछ भी हो रही है.