मुजफ्फरपुर(बोचहा): जिले में मुखिया के देवर को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान एसकेएमसीएच अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बोचहां थाना के सनाठी गांव निवासी वीरेन्द्र सहनी के रूप में की गई है. वह रामपुर जयपाल पंचायत के मुखिया का देवर है. घटना थाना के गरहां हथौड़ी मार्ग के सनाठी पुल के पास की है. सूचना पर पहुंची बोचहां थाना पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है.
गोली मार कर फरार
मुखिया का देवर वीरेन्द्र सहनी घर से लोहसरी की ओर जा रहा था. इसी बीच सनाठी पुल के पास एक अपाची पर सवार तीन अपराधी एक स्कूटी सवार लोगों से हथियार के बल पर लूट-पाट कर रहे थे. जिसे बचाने के लिए वीरेन्द्र सहनी दौड़ पड़े. उसने पीड़ित को अपराधियों से बचा तो लिया, लेकिन अपराधी उसे गोली मार कर फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद आस-पास के लोग वहां जुट गये और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घटनास्थल पर डट गये. वहीं घटना के बाद लोगों का आक्रोश पुलिस को झेलना पड़ा. युवक की मौत के बाद मुखिया और मृतक के परिजनों के घर में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.