मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में अपराधियों ने पेशकार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और जीरोमाइल की तरफ फरार हो गए. अपराधियों ने पेशकार के बेटे के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी है. घायल युवक को एसकेएमसीएच ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा. जिससे यातायात 3 घंटे तक ठप रही.
मृतक की पहचान अहियापुर साधु गाछी शेखपुर के अरविंद शरण के बेटे विनीत कुमार उर्फ सानू (30) के रूप में हुई है. उसके पिता समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार हैं. समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट के पेशकार अरविंद शरण के बेटे विनीत कुमार को बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार की रात अखाड़ाघाट स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने गोली मार दी थी.
लोगों ने किया सड़क जाम
हत्या की इस वारदात के बाद शहर सुलग उठा. उग्र लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर बवाल काटा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. वहीं, परिजनों ने हत्याकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान शहर में यात्रायात 3 घंटे तक ठप रहा.
जल्द गिरफ्तार होंगे सभी अपराधी- सिटी एसपी
बवाल के सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार अपने दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने उग्र लोगों को जांच के बाद हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के अश्वाशन दिए. जिसके बाद मृतक के परिजन शांत हुए. इस मामले पर सिटी एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पहले भी हो चुकी थी विनीत पर फायरिंग
खून से लथपथ विनीत को उसके साथी और स्थानीय लोग एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक अहियापुर के शेखपुर का रहने वाला था. पुरानी अदावत में गोली मारी गई. दस माह पहले भी उस पर फायरिंग हुई थी. मूलरूप से वह सीतामढ़ी के नानपुर का रहने वाला था.
लोगों से की जा रही पूछताछ
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात रात करीब सवा नौ बजे की है. हत्या से चंद मिनट पहले विनीत अपने कुछ दोस्तों के साथ अखाड़ाघाट में खड़ा था. विनीत मोबाइल रिचार्ज कराने एक साथी के साथ बाइक से अखाड़ाघाट में ओम बिल्डिंग गया था. वहां से लौटने के क्रम में जीरामोइल की तरफ से आते बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उसे रोक लिया और उसकी कनपटी में गोली मार दी. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.