मुजफ्फरपुर (बोचहां): गुरुवार को नरमा लक्ष्मी चौक पर दिनदहाड़े दो अपराधियों ने दुकानदार को दुकान में घुसकर गोली मार दी. गोली मारकर दोनों मौके पर से फरार हो गये. चौक पर किसी भी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी. पांच मिनट बाद दुकान के कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर निकले. जिसके बाद लोगों को पता चला.
मौके पर पहुंचे डीएसपी
सूचना मिलते ही हथौड़ी थानाध्यक्ष विनोद दास घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. भागने की दिशा में डेढ़ किमी तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटनास्थल पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर मामले की जांच की. शव पहुंचने पर किसी तरह की अनहोनी के मद्देनजर क्युआरटी प्रभारी सुनील कुमार सहित कई थाना की पुलिस देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रही.
लोगों में आक्रोश
घटना को लेकर व्यवसायियों और आम लोगों में आक्रोश भी व्यापत है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे नरमा लक्ष्मी स्थित ओम वी मार्ट में दो बाइक सवार अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे. उसने जिंस की मांग की. दुकानदार सुधीर सहनी (22) ने कर्मचारी मुकुंद कुमार को दिखाने के लिए कहा. मुकुंद जिंस निकालने लगा. तभी काउन्टर पर बैठे सुधीर को सीने में एक गोली मारकर निकल गया.
लोगों को नहीं लगी भनक
कर्मचारी ने दुकान से निकल कर शोर मचाया, तबतक अपराधी फरार हो गए. बाहर अन्य दुकानदार और चौक पर मौजूद लोगों को भनक भी नहीं लगी. बाहर लोगों को लगा का कि कोई ग्राहक है. आनन-फानन में स्वजन उसे एसकेएमसीएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर हथौड़ी थानाध्यक्ष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
परिजनों में कोहराम
शो रूम संचालक के पुत्र का शव अस्पताल से पोस्टमार्टम होकर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह वाहन जांच के बाद भी खुलेआम अपराधी हथियार लेकर कैसे चल रहे हैं. यह स्थानीय थाना पुलिस पर लोगों ने सवाल भी उठाया है. वही घटना को लेकर व्यवसायियों और आम लोगों में आक्रोश व्यापत है.