मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में बैरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की पहचान कांटी के कलवारी निवासी विवेक कुमार के रूप में की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से अगवा व्यवसायी का बेटा 24 घंटे के अंदर सीतामढ़ी से बरामद
स्टोरी हाइलाइट्स
- चांदनी चौक पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली.
- युवक गंभीर रूप से घायल.
- स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कराया बैरिया के निजी अस्पताल में भर्ती.
- युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
- युवक कांटी के कलवारी गांव का निवासी बताया जा रहा है.
- पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
- पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में मुजफ्फरपुर पॉक्सो कोर्ट का फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास