ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में CO समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज, नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से यौन शोषण का गंभीर आरोप

FIR Against CO in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ, कर्मचारी समेत तीन पर एक 22 वर्षीय युवती के यौन शोषण और गैंग रेप का आरोप लगा है, जिसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ समेत तीन पर यौन शोषण का केस दर्ज
मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ समेत तीन पर यौन शोषण का केस दर्ज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 10:27 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ राजशेखर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. वहीं कर्मचारी मो. मुमताज और जितेन्द्र कुमार का नाम भी इसमें शामिल है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कांटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीओ व कर्मचारियों पर लगे गैंगरेप व यौन शोषण के आरोप की जांच करेगी.

युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप: बता दें कि तीनों पर मिठनपुरा थाना इलाके की एक 22 वर्षीय युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों ने मिलकर कई बार उसका यौन शोषण किया. जिसको लेकर युवती ने बीते चार अक्टूबर को पश्चिमी एसीजेएम-1 कोर्ट में परिवाद दायर कराया था.

नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण: अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामले की वकालत की थी. इसके बाद कोर्ट ने मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन करने का आदेश कांटी पुलिस को दिया था. युवती का आरोप है कि आठ अगस्त 2023 को सीओ ने अपने कार्यालय में नौकरी का प्रलोभन देकर बुलाया. कार्यालय में गई तो उसका यौन शोषण किया गया.

सीओ के आवास पर गैंग रेप: बताया गया कि 11 अगस्त 2023 को सीओ ने युवती को अपने आवास पर बुलाया. वहां तीनों आरोपियों ने भय दिखाकर गैंगरेप किया. धमकी दी कि किसी से कुछ भी कहा तो नौकरी नहीं मिलेगी, इसके बाद वह लगातार दौड़ती रही, लेकिन नौकरी नहीं मिली. इस मामले की थाने में शिकायत की पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. तब उसने कोर्ट में परिवाद दायर कराया. अब मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ राजशेखर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. वहीं कर्मचारी मो. मुमताज और जितेन्द्र कुमार का नाम भी इसमें शामिल है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कांटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीओ व कर्मचारियों पर लगे गैंगरेप व यौन शोषण के आरोप की जांच करेगी.

युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप: बता दें कि तीनों पर मिठनपुरा थाना इलाके की एक 22 वर्षीय युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों ने मिलकर कई बार उसका यौन शोषण किया. जिसको लेकर युवती ने बीते चार अक्टूबर को पश्चिमी एसीजेएम-1 कोर्ट में परिवाद दायर कराया था.

नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण: अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामले की वकालत की थी. इसके बाद कोर्ट ने मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन करने का आदेश कांटी पुलिस को दिया था. युवती का आरोप है कि आठ अगस्त 2023 को सीओ ने अपने कार्यालय में नौकरी का प्रलोभन देकर बुलाया. कार्यालय में गई तो उसका यौन शोषण किया गया.

सीओ के आवास पर गैंग रेप: बताया गया कि 11 अगस्त 2023 को सीओ ने युवती को अपने आवास पर बुलाया. वहां तीनों आरोपियों ने भय दिखाकर गैंगरेप किया. धमकी दी कि किसी से कुछ भी कहा तो नौकरी नहीं मिलेगी, इसके बाद वह लगातार दौड़ती रही, लेकिन नौकरी नहीं मिली. इस मामले की थाने में शिकायत की पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. तब उसने कोर्ट में परिवाद दायर कराया. अब मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.