मुजफ्फरपुर: रविवार देर रात मुजफ्फरपुर में आपसी रंजिश में युवक की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही डेड बॉडी आई, लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान राहगीरों के साथ भी गाली गलौज और मारपीट की गई. साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें: Murder In Muzaffarpur : मासूम के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, जमीन विवाद में सहोदर भाई बना दुश्मन
हत्या के बाद बवाल: मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन लोगों का बवाल जारी रहा. थोड़ी देर बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस की टीम ने लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ को तितर-बितर कर सड़क जाम हटवाया और यातायात को सुचारू कराया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद राहगीरों ने भी राहत की सांस ली.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज: पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रोहन कुमार ने कहा कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिर भी लोग उग्र थे और आवागमन को बाधित कर हंगामा कर रहे थे. राहगीरों के साथ बदसलूकी की जा रही थी, ऐसे में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
"प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. उस मामले में भी छानबीन की जा रही है. जिन लोगों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया है, उस पर भी कार्रवाई होगी. कुछ असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया है. हालांकि अब स्थिति समान्य है"- रोहन कुमार, थानाध्यक्ष, अहियापुर थाना
क्या है मामला: दरअसल, जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में रविवार की देर रात आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की पड़ोसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सोमवार को डेड बॉडी आने के बाद उग्र लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अखाड़ाघाट-जीरोमाइल रोड को जाम कर दिया गया.