मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3.12 लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घटना सरैया प्रखंड अंतर्गत इब्राहिमपुर मलंग स्थान के समीप की है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हथियार दिखाकर लूट लिया बैगः पीड़ित सीएसपी संचालक का नाम शशि कुमार है. उसके पिता पूर्व मुखिया रह चुके हैं. सरैया प्रखंड के आबूचक का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार पूर्व मुखिया पुत्र सीएसपी संचालक शशि कुमार सरैया के मोती चौक से पैसा निकालकर अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था. उसका केंद्र कदम चौक के पास है. इसी दौरान सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर मलंग स्थान के पास बाइक पर सवार बदमाश आया. ओवरटेक करके उसको रोक लिया. इसके बाद हथियार निकालकर तान दिया. रुपये से भरा बैग और मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही छानबीनः सीएसपी संचालक से लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी सरैया थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर सरैया पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी मामले की छानबीन की. आसपास के लोगों से घटना के बाबत जानकारी ली.
"सरैया थाना क्षेत्र में इब्राहिमपुर मलंग स्थान के पास सीएसपी संचालक से लूट की घटना हुई है. 3 लाख 12 हजार रुपये लूटे जाने की बात बतायी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है."- कुमार चंदन, एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर गोलीबारी, पति के साथ भाग कर बचाई जान
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में किराना दुकानदार में मांगी 50 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में 38 लाख लूट मामले में शक के दायरे में कर्मी, ब्रांच मैनेजर, ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सहित 6 से पूछताछ