मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार तांडव मचाया है. यहां जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पंचायत के मुखिया के घर के बाहर गोलीबारी की है. गोलीबारी में मुखिया और मुखिया पति बाल-बाल बच गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें : DGP RS Bhatti मुजफ्फरपुर पहुंचे, क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक, SSP बोले-'अब कहीं छीपा हो अपराधी, बख्शा नहीं जाएगा'
मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर फायरिंग : बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के मच्छी पंचायत में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक मुखिया पति के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में मुखिया पति बाल बाल बच गए. घटना के बाद गोलियों की आवाज सुन आसपास से लोग जमा हुए, लेकिन तब तक अपराधियों मौके से फरार हो गए थे.
''शुक्रवार की रात एक बाइक पर दो बदमाश दरवाजे पर पहुंचे. उन्होंने पहले तो आवाज लगाई और बाद गाली देने लगे और फिर उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसके बाद हम लोगों ने छुपकर जान बचाई. घर से बाहर खड़े गाड़ी में भी गोली लगी है.'' - कौशल्या देवी पति, मच्छी पंचायत के मुखिया
''किन कारणों को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इस पर जांच चल रही है. अब तक कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है. मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है.'' - शाहिरयार अख्तर, पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर (पूर्वी)