मुजफ्फरपुर: जिले के करजा थाना के एक गांव में विधवा महिला की मांग में रिश्ते में उसके ससुर ने जबरन सिंदूर डाल दिया. गांव के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो दोनों को बुलाया गया और दोनों का सिर मुंडवा दिया गया.
विधवा बहू की मांग में ससुर ने डाला सिंदूर: इतना ही नहीं दोनों को सिर मुंडवाए हालत में पूरे गांव में घुमाया भी गया. साथ ही गांव छोड़ने का फरमान भी सुनाया गया. पीड़िता जब आपबीती सुनाने करजा थाना पहुंची तो पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस शिकायत के बाद अब सास को भी गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया है.
पंचायत ने दोनों का सिर मुंडवाया और..: मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पति का पूर्व में देहांत हो चुका है. वह बच्चों के साथ जीवन यापन करती है. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति जो रिश्ते में उसके ससुर लगते हैं, उनका महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया.
"मौका देख शख्स मेरे घर पहुंचा. मुझे घर पर अकेला देख उसने मेरी मांग सिंदूर से भर दी. इसका मैंने विरोध किया और पूरे समाज के सामने मेरी मांग भरने की शर्त रखी तो वह टाल मटोल करने लगा."- पीड़ित महिला
'सिंदूर डालने वाला गिरफ्तार': थानेदार राजेश कुमार राकेश ने बताया कि "सिंदूर डालने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रशिक्षु एसआई श्वेता कुमारी को पूरे मामले की जांच पड़ताल करने को कहा गया है."