मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग से गैंगरेप और हत्या के मामले में जांच तेज हो गई है. घटना के दूसरे दिन डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची और जिस पोखर से शव मिला वहां खोजी कुत्ते ने अपराधियों के आने-जाने की दिशा का आकलन किया. हालांकि टीम को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. शव मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. आशंका जताई जा रही है कि समय बीत जाने के बाद कुत्ता कोई ठोस सुराग नहीं ढूंढ पाया. इसके साथ ही डीआईयू की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
20 जगहों का किया गया टावर डंप: सर्विलांस टीम ने घटनास्थल से लेकर किशोरी के घर से आने की दिशा में 20 जगहों पर मोबाइल टावर डंप कराया है. टावर डंप से घटना के समय सक्रिय मोबाइल का पता चलेगा. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने कहा की "सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. किशोरी के घर से घटनास्थल की दूरी करीब 3 किमी है. इसके बीच में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. घटनास्थल से जब्त अप्तिजनक वस्तु और किशोरी के कपड़े की जांच एफएसएल से कराई जाएगी."
विशेष टीम कर रही है जांच: बता दें कि कांटी इलाके के पानापुर थाना क्षेत्र में किशोरी का शव मिला था. घटनास्थल के पास झाड़ी से कई अपतिजनक सामान भी बरामद हुआ था. परिजनों की माने तो दो दिन पहले से किशोरी गायब थी. उसकी तलाश की जा रही थी, उसी क्रम में यह जानकारी मिली कि एक शव मिला है. जिसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की. अब पूरे मामले की जांच पुलिस की विशेष टीम कर रही है. घटनास्थल के आसपास के इलाके का टावर डंप किया गया है. किशोरी के आसपास सक्रिय नंबर की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें :-
साली ने भरी पंचायत में मारी थप्पड़.. तो बदले की आग में हैवान बना जीजा, हत्या के बाद भी किया रेप