मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पोखर से शव बरामद हुआ है. बेला थाना क्षेत्र के वियाडा स्थित पोखर में शव को देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. पोखर के पानी में शव को देख घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने बेला थाना पुलिस को दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान पियर थाना क्षेत्र के बंदरा निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बच्ची का शव मिलने के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस गाड़ी पर हमला
मुजफ्फरपुर में ऑटो चालक का मिला शव: वहीं शव को देखते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मामले में मृतक अजीत कुमार के चाचा ने बताया कि मेरे भतीजा का किसी से दुश्मनी नहीं था. पता नहीं किसने उसकी हत्या कर दी है.
"मेरा भतीजा मूल रूप से पियर थाना क्षेत्र के बंदरा का रहने वाला था. लंबे समय से मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में रहकर ऑटो चलाता था. वह एक नया ऑटो लेने की भी सोच रहा था. इसी बीच पोखर से उसका शव बरामद हुआ है. किसी ने उसकी हत्या करके शव को पोखर में फेंक दिया है." -मृतक के चाचा
क्या कहती है पुलिस?: मामले में बेला थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि पोखर में एक शख्स का पड़ा हुआ है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव के रहने वाले शत्रुघन साह के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है.
"स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पोखर में शख्स का शव नजर आ रहा है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पियर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव का रहने वाला है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -थानाध्यक्ष, बेला थाना, मुजफ्फरपुर