ETV Bharat / state

प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी-दामाद पर किया जानलेवा हमला, लड़की की हालत गंभीर - love marriage in Muzaffarpur

Attack On Daughter in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने अपनी बेटी की जान लेने की कोशिश की है. बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने धारदार हथियार से बेटी और दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में घायल लड़की को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में पिता ने बेटी पर किया जानलेवा हमला
मुजफ्फरपुर में पिता ने बेटी पर किया जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 11:13 AM IST

मुजफ्फरपुर: प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपनी ही बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिस वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी जख्म हैं. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह: घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि 'कोचिंग के दौरान गांव के ही युवक से प्रेम हो गया. हमारे बीच शादी तक बात पहुंच गई. लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी भी हो गए, लेकिन अंतरजातीय और गांव का लड़का होने के कारण मेरे घरवाले राजी नहीं हुए. जिस वजह से 6 महीना पहले हमने भाग कर शादी कर ली, जिससे मेरे पिता आक्रोशित थे.'

पिता ने बेटी-दामाद पर किया हमला: इधर युवती के पति से मिली जानकारी के अनुसार लड़की को डॉक्यूमेंट देने के लिए उसके पिता ने अपने घर बुलाया, जिसके बाद दोनों डॉक्यूमेंट लेने गए तो घर में बंद कर धारदार हथियार से काटने की कोशिश की. इससे लड़की चिल्लाने लगी. वहीं लड़के ने किसी तरह से भाग कर गांव वालों सूचना दी, जिसके बाद गांव वालों की सहायता से लड़की को बचाया गया. लेकिन तब तक सनकी पिता ने उसपर हमला कर दिया था.

लड़की की स्थिति गंभीर: फिलहाल युवती का इलाज गंभीर अवस्था में अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाबत एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि 'पीड़िता द्वारा अभी फर्द बयान नहीं कराया गया है. बयान होते ही मामला दर्ज कर संबंधित थाने को जांच के लिए भेज दिया जायेगा.'

पढ़ें: मां-बाप बने 'प्यार के दुश्मन' तो प्रेमी जोड़े ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार, थानेदार के हस्तक्षेप के बाद हुई शादी

मुजफ्फरपुर: प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपनी ही बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिस वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी जख्म हैं. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह: घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि 'कोचिंग के दौरान गांव के ही युवक से प्रेम हो गया. हमारे बीच शादी तक बात पहुंच गई. लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी भी हो गए, लेकिन अंतरजातीय और गांव का लड़का होने के कारण मेरे घरवाले राजी नहीं हुए. जिस वजह से 6 महीना पहले हमने भाग कर शादी कर ली, जिससे मेरे पिता आक्रोशित थे.'

पिता ने बेटी-दामाद पर किया हमला: इधर युवती के पति से मिली जानकारी के अनुसार लड़की को डॉक्यूमेंट देने के लिए उसके पिता ने अपने घर बुलाया, जिसके बाद दोनों डॉक्यूमेंट लेने गए तो घर में बंद कर धारदार हथियार से काटने की कोशिश की. इससे लड़की चिल्लाने लगी. वहीं लड़के ने किसी तरह से भाग कर गांव वालों सूचना दी, जिसके बाद गांव वालों की सहायता से लड़की को बचाया गया. लेकिन तब तक सनकी पिता ने उसपर हमला कर दिया था.

लड़की की स्थिति गंभीर: फिलहाल युवती का इलाज गंभीर अवस्था में अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाबत एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि 'पीड़िता द्वारा अभी फर्द बयान नहीं कराया गया है. बयान होते ही मामला दर्ज कर संबंधित थाने को जांच के लिए भेज दिया जायेगा.'

पढ़ें: मां-बाप बने 'प्यार के दुश्मन' तो प्रेमी जोड़े ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार, थानेदार के हस्तक्षेप के बाद हुई शादी

Last Updated : Jan 15, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.