मुजफ्फरपुर: जिले के औराई हाई स्कूल मैदान में जिला प्रशासन टीम और जनप्रतिनिधि टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें जनप्रतिनिधि टीम ने जीत दर्ज की. ये मैच गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित की गई थी.
जनप्रतिनिधि टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 162 रन बनाई. वहीं, जबाव में उतरी जिला प्रशासन की टीम सभी विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. औराई हाई स्कूल मैदान में जिला प्रशासन टीम को पिछले 5 मैचों में ये पहली हार मिली है.
प्रमोद दुबे को मिला मैन ऑफ द मैच
इस मैच का मैन ऑफ द मैच धररवा पंचायत के मुखिया प्रमोद दुबे को दिया गया. वहीं, मैच के दौरान काफ संख्या में लोग मौजूद रहे. मैच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.