मुजफ्फरपुरः बिहार मुजफ्फरपुर में लूट (Loot In Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा नवल किशोर नगर की है, जहां शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नामक कुरियर कंपनी में लूट की गई. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लाखों रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गया. लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder: घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पूर्व दी गई थी धमकी
ग्यारह लाख रुपये की लूटः सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की है. कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. कंपनी के मैनेजर के अनुसार अपराधियों ने करीब ग्यारह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. आपको बताते चलें कि पूर्व में भी इसी कंपनी से अपराधियों ने करीब तीन लाख रुपये की लूट की थी. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि आखिर अपराधी इतने बेलगाम कैसे हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी रहती है.
डिलीवरी बॉय से पूछताछः लोगों का आरोप है कि घटना के बाद जांच पड़ताल और कार्रवाई का भरोसा देकर छोड़ देती. अगर कठोर कार्रवाई करें तो अपराधी में डर रहेगा. मामले पर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कोरियर कंपनी से लूट की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. एक डिलीवरी बॉय से पूछताछ की जा रही है. कंपनी की ओर से लिखित आवेदन दिया जाएगा उसके अनुसार भी पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
"लूट की सूचना मिली थी. एक कुरियर करने वाले कर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भी इसी कंपनी में लूट की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा." - सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सदर थानाध्यक्ष