मुजफ्फरपुर: जिले में आगामी 16 जनवरी से कोराना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसे लेकर जिले में सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई है. इस टीकाकरण के लिए जिला में 10 केंद्र चिन्हित किया गया है.
10 केंद्रों को किया गया चिन्हित
कोरोना वैक्सीन के लिए चिन्हित किए गए केंद्रों में सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, प्रसाद हॉस्पिटल ब्रह्मपुरा, केडीकेएम जुरण छपरा रोड नंबर-2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां और कटरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट और कुढ़नी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर और मोतीपुर आदि शामिल है.
संपूर्ण प्रक्रिया में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित किया जाए. मुजफ्फरपुर में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण के लिए मुजफ्फरपुर जिला में 10 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किये गए हैं. जिसमें 4 शहरी और 6 ग्रामीण क्षेत्र सम्मिलित हैं. -प्रणव कुमार, जिलाधिकारी
लगाया जाएगा वेब कैमरा
स्वास्थ विभाग ने बताया कि टीकाकरण के मद्देनजर सारी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा. प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगेगा. इन कार्यों के अनुश्रवण के लिए सभी जगहों पर वेब कैमरा लगाया जाएगा.