मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक इमारत में भीषण आग लग गई. सदर थाना इलाके के गोबरसही डुमरी इलाके में एक घर में गैस सिलेंडर विस्फोट (Gas Cylinder Blast In Muzaffarpur) होने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. विस्फोट के बाद इमारत में भयंकर आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी टाउन सहित कई आलाधिकारी पहुंचे. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें- गया: मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
जानकारी के अनुसार रामचंद्र राय के दो मंजिले मकान पर उनका किराएदार चाय बना रहा था. उसी दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. वहीं मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जिला कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि गैस लीकेज के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किरायेदार अपने छोटे से रुम में चाय बना रहा था. उसी दौरान रेगूलेटर से गैस लीकेज होने लगा. गैस का रिसाव काफी देर तक होता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. घटना के पीछे लापरवाही की बात सामने आ रही है.
"रेगुलेटर से गैस लीकेज हुआ है, जो पूरे रुम में फैल गया. काफी देर तक रेगुलेटर से गैस लीकेज होता रहा. काफी गर्म होने के बाद जब सिलेंडर में पानी डाला गया तो यह फट गया. धमाका काफी जोरदार था जिसके कारण बिल्डिंग क्रैक आ गया है. लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- गौतम कुमार, जिला कमांडेंट, अग्निशमन
आग को काबू में करने के लिए मौके पर 3 छोटी अग्निशमन की गाड़ियां और 1 बड़ी गाड़ी को बुलाया गया था. लोगों ने सतर्कता बरते हुए पूरी बिल्डिंग को खाली कर दिया था. एहतियातन पुलिस ने आस-पास के इलाकों को भी खाली करा दिया है.
धमाका इतना जबरदस्त था कि इलाके में अफरा तफरी मच गई. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से पूरे मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. विस्फोट की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने घंटो मशक्कत कर घर मे फंसे लोगों को बाहर निकाला. वहीं घटना में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News : गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे
यह भी पढ़ें- मधुबनी: गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख