मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मपुर थाना के खिलाफ शहर के स्पीकर चौक पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम हटाया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर एक तरफा करवाई करने का आरोप लगाया है.
वहीं, शनिवार की सुबह आरोपितों की गिरफ्तारी करने गए पुलिस का स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध. पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगो को शांत करवाया, जिसमे कई लोग घायल भी हो गए.
लूटपाट व गोलीबारी से इंकार
काजीमहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक पर शुक्रवार की देर शाम वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान के बड़े भाई व्यवसायी ध्रुव सिंह चौहान पर हमला कर लूटपाट किया गया था. ध्रुव सिंह चौहान का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी ने हमलावर पर गोलीबारी करने व कैश लूटने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस लूटपाट व गोलीबारी से इंकार कर रही है. इस कारण लोग नाराज है.
ये भी पढ़ें: रोहतास, पूर्वी चंपारण, पंश्चिमी चंपारण, मधुबनी और समस्तीपुर बनेगा नगर निगम
जख्मी के छोटे भाई वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान ने बताया कि सीमेंट का रैक नारायणपुर में लगा हुआ था. 1 लाख 90 हजार कैश लेकर बुलेट से जयप्रभा नगर आवास से वे नारायणपुर जा रहे थे. इसी दौरान स्पीकर चौक पर घात लगाए स्थानीय अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया और फायरिंग भी किया. उनके साथ बेरहमी से मारपीट कर कैश लूट लिया था.
पढ़ें: पैक्स में धान बेच किसान हो रहे मालामाल, बिचौलिये से छुटकारा पाकर लौटी मुस्कान
इस मामले को लेकर काजीमहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई. वहीं, शनिवार के सुबह पुलिस उक्त मामले के आरोपितों को गिरफ्तार करने गई. आरोपितों ने परिजनों व स्थानीय लोगो के द्वारा इसका जमकर विरोध किया. मौके पर बिगड़ते माहौल को देखते हुए वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही डीएसपी टाउन,नगर थाना अध्यक्ष भाड़ी संख्या में दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस का घेराव भी किया. आक्रोशित लोगों को शांत करवाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसमे कई लोग घायल भी हो गए.