मुजफ्फरपुर: बिहार से चेन्नई तस्करी कर ले जाए रहे तीन बच्चों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुक्त कराने के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. तीनों बच्चों को मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से मुक्त कराया गया है. बता दें कि इन बच्चों को ट्रेन के जनरल बोगी में डाला गया था. ताकि, इनपर किसी की नजर नहीं पड़ सके.
मुजफ्फरपुर में मानव तस्कर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार सभी पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं, बच्चा तस्कर बच्चों के ही गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तस्कर तीनों बच्चों को मजदूरी कराने के लिए चेन्नई ले जा रहा था और इनके पास टिकट भी नहीं था. बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच में है.
मानव तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज: फिलहाल तीनों नाबालिग बच्चों को चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है. वहीं मानव तस्कर को रेल पुलिस के हवाले करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार मानव तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूछताछ कर इसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.
"श्रम प्रवर्तन मुशहरी, कांटी, कुढ़नी और मोतीपुर की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन नाबालिग, जिनकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है, उन्हें रेस्क्यू किया गया है. बताया जाता है कि चेन्नई में सभी बच्चों को रस्सी फैक्ट्री में रस्सी बांटने के काम के लिए ले जाया जा रहा था."- थानेदार
पढ़ें: रोहतास की लड़की को एक लाख 60 हजार में राजस्थान में बेचा, महिला सहित 3 गिरफ्तार