मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार बस ने बच्चे को रौंद दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना देवरिया मुख्य मार्ग कांटी थाना के पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के हरचंदा की है. बच्चे की मौत लोग उग्र हो गये. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पानपुर करियात ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, बड़े अपराधी गिरोह का सरगना विपिन सिंह साथियों के साथ गिरफ्तार
आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा : घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जमकर हंगामा किया. पानापुर करियात ओपी के प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर और आमजन को समझाने बुझाने की कोशिश की. लोग पुलिस की बात को दरकिनार कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाने की मांग करने लगे. मृतक की पहचान हरचंदा निवासी मोहम्मद शमीम, उम्र करीब 5 वर्ष के रूप में की गई. घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिवार के सदस्य दौड़े-दौड़े घटनास्थल पहुंचे.
सड़क जाम से लगी वाहनों की लंबी कतार: मुजफ्फरपुर देवरिया मुख्य मार्ग कांटी थाना के पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के हरचंदा सड़क को जाम कर दिया. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. वाहनों की लंबी कतार से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
"यात्री बस की टक्कर से एक मासूमबच्चे की मौत हो गई है. बस को जब्त कर लिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द सड़क से चालू करा लिया जाएगा." -सुशील कुमार सिंह, करियात ओपी प्रभारी