मुजफ्फरपुर: आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चयनित स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार के लिए चेक दिए गए हैं. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में चेक का वितरण किया.
रोजगार को खड़ा करने में मदद
प्रधानमंत्री केयर योजना के तहत मुजफ्फरपुर के स्ट्रीट वेंडर को कोरॉना संक्रमण के कारण हुए आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए देश के सभी शहरों में स्ट्रीट वेंडर को अपने रोजगार को खड़ा करने के लिए बिना किसी ब्याज के दस हजार की राशि बैंक से लोन के रूप में दिया जा रहा है.
चेक का वितरण
इसी क्रम में शहर में नगर निगम द्वारा चयनित किए गए स्ट्रीट वेंडरों को नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में चेक का वितरण किया गया.
गरीबों को हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध
इस मौके पर सुरेश शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों को उसका उचित हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.